नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कुएं में तैरते हुए 30 वर्षीय महिला और उसकी तीन बेटियों के शव मिले. वे दो दिन पहले लापता हुई थीं. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है.
![नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता Nashik Bodies of missing woman and her three daughters found in a well ann नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/19486abbcc6ee53d534e071e789b7dcc1719016208764899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Body Found Nashik: महाराष्ट्र के नासिक जिले में दो दिन पहले लापता हुई 30 वर्षीय महिला और उसकी तीन बेटियों के शव एक कुएं में तैरता मिला. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच जारी है.
पुलिस के अनुसार महिला और उसकी बेटियां चार जुलाई को मोथे साकोड़े गांव स्थित अपने घर से लापता हो गईं, जिसके बाद महिला के पति तुकाराम देशमुख ने उनकी तलाश शुरू की.पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक किसान ने मोथे साकोड़े गांव में आराम नदी के किनारे स्थित एक कुएं में एक लड़की का शव तैरता हुआ देखा.
अचानक मौत का मामला किया गया दर्ज
पुलिस ने बताया, 'शव को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान तुकाराम देशमुख की सबसे बड़ी बेटी के रूप में हुई. इसके बाद दो और शव पानी से निकाले गए. मृतकों की पहचान सरला देशमुख, संध्या (सात), मनश्री (छह) और वेदश्री (18 महीने) के रूप में हुई है.' चारों शवों को बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सताना ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभ में, सताना पुलिस में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया था.
विभिन्न कोणों से की जा रही है जांच
पुलिस ने शनिवार को बताया कि 30 वर्षीय महिला और उसकी तीन बेटियों के शव महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कुएं में तैरते हुए मिले. वे दो दिन पहले लापता हुई थीं. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है. घटना की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की डॉग टीम को भी बुलाया गया. मौके की जांच के दौरान पुलिस को मृत महिला का दुपट्टा, छाता और चप्पलें मिलीं और इन सभी चीजों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: 'अगर किसी को दिक्कत है तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार...', नसीहत देते हुए क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)