Nashik Bus Accident : नासिक में श्रद्धालुओं से भरी बस बाइक से टकराई, एक की मौत, चार घायल
Nashik: त्रयम्बकेश्वर से दर्शन कर पुणे की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर बाइक से टकरा गई. इससे एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.
![Nashik Bus Accident : नासिक में श्रद्धालुओं से भरी बस बाइक से टकराई, एक की मौत, चार घायल Nashik Bus Accident Bus collided with bike in Nashik Maharashtra one dead four injured Nashik Bus Accident : नासिक में श्रद्धालुओं से भरी बस बाइक से टकराई, एक की मौत, चार घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/afceafb9ad2f77a7da2cdc22f253e0a71678512454688648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nashik: महाराष्ट्र के नासिक जिले में नासिक-त्रयम्बकेश्वर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस एक बाइक से जा टकराई. इसमें बाइक सवार की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह 8 बजे के करीब की है. हादसे के दौरान सभी श्रद्धालु त्रयम्बकेश्वर(नासिक) से दर्शन कर वापस जुन्नर (पुणे) के तरफ लौट रहे थे. बस का टायर फटने के कारण येे हादसा हुआ. टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और बाइक से जा टकराई.
टायर फटने के बाद डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई बस
इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नासिक-त्र्यंबकेश्वर रोड पर बेलगांव धागा इलाके में हुई. बस के बेलगांव के धागा फाटा के पास एस्पालियर स्कूल के पास पहुंचते ही टायर फट गया. बस सीधे डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में जा घुसी. इससे नासिक से त्र्यंबक जा रही दो बाइक पेड़ से टकरा गई. इसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. बाइक सवार घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो दिन पहले भी हुआ था भयानक हादसा
दो दिन पहले वाणी सापूतारा मार्ग पर भीषण हादसा हुआ था. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई थी जिसमें एक आठ माह की बच्ची भी शामिल थी. ऐसे में शनिवार की सुबह जब अचानक बस का टायर फट गया तो बस चालक का नियंत्रण भी खत्म हो गया. इतने में दोनों बाइक सवार बस की चपेट में आ गए और हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई.
दो दिन में तीन भयानक हादसे
मुंबई-आगरा हाईवे मौत का जाल बन गया है. इगतपुरी में पंढरपुरवाड़ी के सामने नासिक से मुंबई की ओर जा रही एसेंट कार तेज रफ्तार में जा रही थी. लेकिन इसी दौरान कार का आगे का टायर फट गया और कार के परखच्चे उड़ गए और सीधे मुंबई से नासिक जा रही वैगनर कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मौत के शिकार सभी एक ही परिवार के थे.
ये भी पढ़ें :-Mumbai Tunnel: मुंबई में सफर और होगा आसान, सीएम शिंदे ने लंदन आई की तर्ज पर देश के पहले चार लेन वाली सड़क सुरंग को दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)