Nashik Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में आज यानी सोमवार (3 April) को कोरोना के 33 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के 4,82,721 मामले हो गए हैं.
आज कोरोना से 39 मरीज हुए ठीक
हालांकि जिले में मरने वालों का आंकड़ा 8,904 बना हुआ है. एक तरफ जहां आज जिले में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए वहीं 39 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. इसी के साथ जिले में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,73,343 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में कोरोना के वर्तमान में 74 एक्टिव केस हैं.
जिले में अब तक सामने आए कोरोना के कुल केसों में से अकेले 2,76,345 मामले नासिक शहर में दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 1,79,822 मामले जिले के अन्य भागों से सामने आए हैं, 14,076 केस मालेगांव से और 8,562 केस जिले के बाहर से सामने आए हैं.
पूरे देश में बिगड़ते जा रहे हैं कोरोना को लेकर हालात
महाराष्ट्र के अलावा पूरे देश में भी कोरोना को लेकर हालात एक बार फिर से गंभीर होते चले जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,641 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. नए मामलों के साथ पूरे भारत में कोरोना के 20,219 एक्टिव केस हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को डाटा रिलीज कर यह जानकारी दी.
कल से लेकर अब तक 11 लोगों की मौत
वहीं कल से लेकर अब तक पूरे देश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन मौतें महाराष्ट्र और एक-एक मौत दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में दर्ज हुई है. केरल में कोरोना से यह चौथी मौत है.
देश में 5,30,892 हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या
11 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,30,892 हो गई है. इसी के साथ देश में दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेड 6.12 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.45 प्रतिशत हो गया है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.41 करोड़ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 कोरोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अपहरण और रेप में अदालत ने चार आरोपियों को किया बरी, आदेश में कोर्ट ने क्या कहा?