Nashik Fire News: नासिक के व्यस्त स्थान एमजी रोड (MG Road) पर आधी रात को लगी भीषण आग से पांच से छह दुकानें जलकर खाक हो गईं. देर रात तक दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग वास्तव में किस कारण लगी. एक तरफ जहां हर तरफ दिवाली का जश्न चल रहा है तो वहीं नासिक में भी उत्साह का माहौल है. शहर के एमजी रोड, मेन रोड इलाके में काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच कल आधी रात के करीब एमजी रोड पर भयानक आग लग गई.
वर्धमान शोरूम में लगी आग
शहर के एमजी रोड पर रेडक्रॉस सिग्नल के पास वर्धमान शोरूम (Vardhman Showroom Fire) में रात करीब 11 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. इससे इस दुकान से सटे बुक डिपो, संगीत विद्यालय सहित आसपास की 5 से 6 अन्य दुकानें भी काफी हद तक जल गईं. चूंकि इन सभी दुकानों में दिवाली की सामग्री उपलब्ध है, इसलिए बताया जा रहा है कि आग की घटना में करोड़ों रुपये की सामग्री जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही करीब 15 फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गईं. देर रात तक शरथी की ओर से आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं. माना जा रहा है कि आग पटाखों के कारण लगी है, लेकिन अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है.
आग बुझाने के प्रयास
आशंका जताई जा रही है कि इस आग में करीब 5 से 6 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से देर रात तक प्रयास किए गए. बता दें, दिवाली के दिन महाराष्ट्र के कई इलाकों आग लगने की खबर सामने आई है.