Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में शुक्रवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में कथित तौर पर विषाक्त महाप्रसाद खाने से 60 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाने के लिए सुरगना तहसील के थानगांव बरहे गांव में आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह के दौरान इन लोगों ने महाप्रसाद खाया था.


लोगों को पेट में दर्द की शिकायत
उन्होंने बताया, ‘‘इन लोगों ने उल्टी होने, बेचैनी महसूस होने और पेट में दर्द होने की शिकायत की तथा उन्हें बरहे स्थित उप जिला अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर है और उन्हें नासिक के सिविल अस्पताल भेज दिया गया.’’उन्होंने बताया कि महाप्रसाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गये हैं. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कार्यक्रम में लोगों की भीड़ थी.


CNG PNG Price: महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए, जानें- नए रेट