Devendra Fadnavis On Nashik Kumbh Mela: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार (23 मार्च) को कहा कि नासिक में 2027 के कुंभ मेले की तैयारियां अनुमान से धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने इसे आस्था और टेक्नोलॉजी का आयोजन बताया. नासिक में सीआईआई यंग इंडियंस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के आयोजन में चुनौतियों को स्वीकार किया, लेकिन उन्हें दूर करने का विश्वास व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि बुनियादी ढांचे पर काम वर्तमान में तय समय से पीछे है, लेकिन स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, ''हमने पिछले साल कुंभ मेले की तैयारी शुरू कर दी थी. अगर हमने 2020 में काम शुरू किया होता, तो हम आज अधिक आरामदायक स्थिति में होते. देरी के बावजूद, प्रयागराज में सफल कुंभ मेले के अनुभव से लाभ उठाते हुए प्रगति हो रही है.
नासिक और त्र्यंबकेश्वर के विकास के लिए प्रयास जारी- फडणवीस
उन्होंने कहा कि नासिक और त्र्यंबकेश्वर के विकास के लिए प्रयास जारी हैं. नासिक में होने वाले आगामी कार्यक्रम को आस्था और टेक्नोलॉजी का कुंभ बताते हुए फडणवीस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि AI, क्राउड मैनेजमेंट और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) उपकरणों का एकीकरण, उपस्थित लोगों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह आयोजन 300 एकड़ में होगा, जो प्रयागराज के 7,500 हेक्टेयर से काफी छोटा है.
2027 कुंभ को लेकर हमलोग लगातार बैठकें कर रहे- फडणवीस
सीएम ने कहा, ''2027 में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ को लेकर हमलोग लगातार बैठकें कर रहे हैं. नासिक में क्या करने की आवश्यकता है, इसका मास्टरप्लान हमने तैयार किया था. जिसे हमने पिछले समय ही मान्यता दिया था. उसके काम भी हमलोग चालू कर रहे हैं. इसमें बड़े पैमाने पर पानी साफ हो, एसटीपी की व्यवस्था हो. साधुग्राम की जो जगह है, उसे अधिग्रहित करके वहां पर सारी व्यवस्थाएं खड़ी करनी है, ये सारी चीजें हमलोग कर रहे हैं.
त्र्यंबकेश्वर के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपए का प्लान
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि त्रयम्वकेश्वर एक बहुत ही महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है और इसमें भी इसका स्थान काफी ऊंचा माना जाता है. सीएम फडणवीस ने कहा, ''त्र्यंबकेश्वर के विकास का भी हमने प्रावधान किया है. इसके लिए हमने 1100 करोड़ रुपये का प्लान तैयार किया है, जिसमें वहां के अलग-अलग कुंडों का भी विकास होगा. वहां पर नदी का भी विकास होगा. हर तरह की व्यवस्थाओं को कायम करने का निर्णय हमने लिया हुआ है. इस काम को हमलोग दो हिस्सों में बांटेंगे. एक हिस्सा 2027 तक पूरा करना है और दूसरा भाग 2028-29 तक कंप्लीट होगा.
मेला प्राधिकरण का कानून बनाएंगे- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, ''जिस प्रकार से प्रयागराज में जो प्लानिंग की गई थी, उससे ज्यादा लोग वहां पर आए. उसी तरह से अपेक्षित है कि यहां पर भी ज्यादा लोग आएंगे, इसलिए हमलोगों ने मेला प्राधिकरण का कानून बनाने का तय किया है. संभव होगा तो वो कानून हमलोग इसी विधानसभा सत्र में लाना चाह रहे हैं ताकि प्रशासन की दृष्टि से सारे अधिकार मेला प्राधिकरण के पास हो और कुंभ मेले को ठीक से आयोजित किया जा सके.''