Nashik: पति की मौत पर शक करने की विधवा को मिली सजा: महिलाओं ने मुंह काला कर खूब पीटा, फिर जूतों की माला पहनाकर कराई परेड
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में अनोखा मामला सामने आया है. पति की मौत पर शक जताने के बाद विधवा महिला के साथ मारपीट हुई और उसे जूतोंं की माला पहनाकर परेड कराई गई. अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
![Nashik: पति की मौत पर शक करने की विधवा को मिली सजा: महिलाओं ने मुंह काला कर खूब पीटा, फिर जूतों की माला पहनाकर कराई परेड Nashik women thrashed widow blackened her face and paraded her wearing garland of shoes raising doubts husband death Nashik: पति की मौत पर शक करने की विधवा को मिली सजा: महिलाओं ने मुंह काला कर खूब पीटा, फिर जूतों की माला पहनाकर कराई परेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/d19168d604772ffd2bfbd86fac4688311675228308267359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में अपने पति की मौत की परिस्थितियों पर शक जताने के बाद कुछ महिलाओं ने एक विधवा को पीटा, उसका मुंह काला किया और जूतों की माला पहनाकर उसकी परेड कराई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकार दी. यह घटना नासिक शहर से 65 किलोमीटर दूर चांदवाड तालुका के शिवरे गांव में 30 जनवरी को हुई. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता हाल में एक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई थी जिसके बाद उसका पति उसे उसके मायके छोड़ आया था. वह उसकी बेटियों के साथ दो बार उससे मिले भी आया था.
महिलाओं ने पीड़िता का मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर कराई परेड
जब महिला अपने मयके में थी तो उसके ससुराल वालों ने उसे बताया कि उसके पति ने खुदकुशी कर ली है. अधिकारी ने कहा, “मृत्यु के बाद होने वाले अनुष्ठानों के दौरान 30 जनवरी को महिला ने अपने पति की मौत से जुड़ी परिस्थितियों पर शक जताया जिससे उसकी ननद गुस्सा हो गई.” अधिकारी के मुताबिक, ननद और गांव की कुछ अन्य महिलाओं ने पीड़िता का मुंह काला किया और उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में परेड कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाया. अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
महिला ने शिकायत करने से इंकार कर दिया
इस बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल गांव में जाकर महिला को छुड़ाया. हालांकि, महिला ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है, इसलिए इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. महिला ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार क्यों किया इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसमें पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)