Maharashtra Electric Scooter Catch Fire: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में कंपनी के कारखाने के पास आग में एक ट्रक पर ले जाए जा रहे 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर नष्ट हो गए. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कंपनी से कर्नाटक के बेंगलुरु ले जाए जा रहे थे जब इनमें आग लग गई. जानकारी के मुताबिक ट्रक में 40 स्कूटर थे.
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि सभी 40 इलेक्ट्रिक वाहन या ईवी आग में क्षतिग्रस्त हो गए. पिछले तीन हफ्तों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना थी. 26 मार्च को, पुणे में एक ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में एक ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. 28 मार्च को, तमिलनाडु के त्रिची से एक और घटना की सूचना मिली थी, जबकि चौथी घटना 29 मार्च को चेन्नई से हुई थी. केंद्र ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं.
विशेषज्ञों ने बताई यो वजह
विशेषज्ञों ने कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और संबंधित सिस्टम की गुणवत्ता इन घटनाओं का कारण हो सकती है. टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी के उचित सुरक्षा विनियमन और संपूर्ण गुणवत्ता जांच की मांग की गई है, जिसमें हाल के वर्षों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है.
वहीं इन घटनाओं को देखते हुए, सड़क परिवहन मंत्रालय ने घटनाओं की जांच का आदेश दिया था और सुरक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की एक इकाई, सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी को स्वतंत्र टीम गठित करने और घटनाओं की जांच करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra News: सामने अचानक ट्रेन आने से पटरी पर लेट गया साधु, 10 डिब्बे ऊपर से गुजर गए, फिर..