Maharashtra News: नासिक में हुआ सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, 25 घायल
Nasik Road Accident: इस हादसे की जानकारी देते हुए पेठ पुलिस ने कहा कि कुल 65 तीर्थयात्री एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे. बस पेठ हाईवे से गुजरात के सोमनाथ मंदिर की ओर जा रही थी.
![Maharashtra News: नासिक में हुआ सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, 25 घायल Nasik bus full of pilgrims goes out of control 25 injured Maharashtra News Maharashtra News: नासिक में हुआ सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, 25 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/2598fa878beda2ffef6c87787cfc8d231705904056738658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nasik Bus Accident News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुजरात (Gujarat) जा रही एक निजी बस रविवार को नासिक के पेठ (Peth) हाईवे पर कोटांबी घाट पर अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में लगभग 25 तीर्थयात्री घायल हो गए. ये सभी घायल तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. इस सभी घायल तीर्थयात्रियों को नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया.
नासिक के पेठ हाईवे सड़क हादसा
वहीं इस हादसे की जानकारी देते हुए पेठ पुलिस ने कहा कि कुल 65 तीर्थयात्री एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे. बस पेठ हाईवे से गुजरात के सोमनाथ मंदिर की ओर जा रही थी. पेठ पुलिस ने कहा कि हाईवे पर कोटांबी घाट पर यू-टर्न लेते समय बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस एक तरफ गिर गई. इस हादसे में जिन यात्रियों के हाथ खिड़की से बाहर थे, उन्हें फ्रैक्चर हो गया. पेठ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विकास देवरे ने कहा, “पांच-छह यात्री हैं जिनके हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं.” अधिकारी ने बताया कि कोई बड़ी चोट नहीं आई है. '
बता दें इससे पहले भी नासिक में सड़क हादसे हो चुके हैं. इससे पहले नासिक जिले के एक गांव में एक सरकारी बस का स्टीयरिंग एक्सल टूट जाने से 27 लोग घायल हो गए थे. ये बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की थी. दुर्घटना के समय बस में लगभग 60 यात्री यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना में, लगभग 60 यात्रियों में से 27 घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ को सिर में चोटें आईं थी. सूचना मिलने पर पुलिस, एमएसआरटीसी कर्मचारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे थें और स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया था.
ये भी पढ़ेंं- Ram Mandir Opening: 'आज पुरानी यादें ताजा हो गईं', कारसेवकों के साथ फोटो शेयर कर बोले देवेंद्र फडणवीस, संजय राउत ने बोला हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)