Maharashtra: बागेश्वर धाम विवाद में कूदा महंत समाज, कहा- 'कोई ऐसा चमत्कार कर दे तो 51 लाख का दूंगा इनाम'
Nashik News: बागेश्वर धाम सरकार को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री ने किसी गैर हिन्दू के चमत्कार सिद्ध करने पर 51 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की है.
![Maharashtra: बागेश्वर धाम विवाद में कूदा महंत समाज, कहा- 'कोई ऐसा चमत्कार कर दे तो 51 लाख का दूंगा इनाम' Nasik Mahant Aniket Shastri challenge If someone does such a miracle like Bageshwar Dham will give a reward of 51 lakhs Maharashtra: बागेश्वर धाम विवाद में कूदा महंत समाज, कहा- 'कोई ऐसा चमत्कार कर दे तो 51 लाख का दूंगा इनाम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/04fd13afc52617ff09baf5af7a1a7fd41673009563746561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं. नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री (Aniket Shastri) ने मुस्लिम बाबा या पादरी द्वारा लोगों की बीमारी ठीक करने के दावे को चुनौती दी है. उनका कहना है कि कोई गैर हिन्दू धर्म का कोई बाबा अगर ऐसा चमत्कार सिद्ध कर दे तो वो उसे महर्षि आध्यात्मिक प्रतिष्ठान और सर्व संत समाज की तरफ से 51 लाख रुपये का इनाम देंगे.
कोई कर रहा है समर्थन तो कोई कर रहा है विरोध
बागेश्वर धाम सरकार का कहीं समर्थन हो रहा है, तो कहीं उनका विरोध हो रहा है. देश के कुछ नेता और धर्मगुरु उनके समर्थन में खड़े हैं. वहीं कुछ नेताओं और धर्मगुरुओं द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तक 46 करोड़ लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के समर्थन में पोस्ट किया है. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर वो जोशीमठ में आई दरारों को ठीक कर दें तो मैं भी उनके लिए फूल बिछाऊंगा. जनता की भलाई के लिए अगर कोई चमत्कार होगा सब जय-जयकार करेंगे.
लगातार हो रही है बयानबाजी
कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि कोई धाम या मठ किसी राजनीतिक दल की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. वो एक संत के रूप में धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी किसी राजनीतिक दल के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि बागेश्वर महाराज धर्म परिवर्तन और लव जिहाद क्यों रोक रहे हैं, घर वापसी क्यों करा रहे हैं? वे लोग आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के ताजा रेट हुए जारी, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)