Yuva Mela in Nashik: स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर महाराष्ट्र के नाशिक में बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाशिक आ रहे हैं और इसी के साथ यहां आयोजित भव्य युवा मेले में शिरकत करेंगे. आज (12 जनवरी शुक्रवार) को कुंभ नगरी में पूरे देश से आए हुए युवाओं का मेला लगेगा, जिसमें एक लाख यंग माइंड्स शामिल होंगे. इसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई मंत्री इस समारोह में शामिल होने वाले हैं. कार्यक्रम का थीम 'युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा' रखा गया है. सभी युवा यहां एकत्रित होकर आगामी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे.


देश के हर जिले में मनाया जाएगा युवा दिवस
शुक्रवार को एक ओर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर एक लाख से ज्यादा युवा मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी ओर देश के सभी जिलों के युवा लाइव कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री को सुनेंगे. देश के सभी जिलों यानी 750 से ज्यादा जिलों में युवा महोत्सव से जुड़े भव्य आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ ही देश के तमाम स्कूलों और कॉलेज में भी आयोजन होंगे.


PM मोदी करेंगे अटल सेतु का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे. ये सेतु लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस सेतु को भारत का सबसे लंबा पुल भी बताया जा रहा है. इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि अटल सेतु देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. इस पुल पर केवल चार पहिया वाहन ही चल सकेंगे. उनकी स्पीड भी केवल सौ किमी होगी. जहां जाने में दो घंटे का समय लगता था, वहां की दूरी अब इस पूल से महज 15 मिनट में तय की जा सकेगी.


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: शरद पवार और उद्धव ठाकरे को अयोध्या का निमंत्रण मिला या नहीं? जानें