Pune News: महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Pune Loksabha Seat By Election) में एनसीपी (NCP) ने अपनी दोवेदारी पेश की है. एनसीपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि पुणे लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी अन्य पार्टियों की तुलना में काफी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) की जो भी पार्टी वहां से मजबूत स्थिति में होगी, उसे लड़ने के लिए पुणे सीट मिलेगी. 


क्या कहा है अजीत पवार ने


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजीत पवार ने कहा,''पहले मुझे लगा था कि लोकसभा चुनाव अगले एक साल में होने वाले हैं, लेकिन मेरे पास कुछ आंतरिक जानकारी है कि पुणे शहर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव की संभावना है, जो बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद खाली हुई थी. अगर ऐसा होता है तो हम आज के समय में तैयार हैं एनसीपी की स्थिति अन्य पार्टियों की तुलना में मजबूत है. हमने साबित कर दिया है कि शहर में नगर निगम चुनाव में हमारे पास पिछले चुनाव में 40 नगरसेवक थे.अगर आप रवींद्र धंगेकर से पूछें तो वह यह भी बताएंगे कि सभी पार्टियों (एमवीए) ने उन्हें कस्बा पेठ उपचुनाव जीतने में मदद की है. इसलिए मेरा साफ मानना है कि जो भी इस सीट पर मजबूत स्थिति में होगा, उसे चुनाव लड़ने के लिए यह सीट मिलेगी.''


कस्बा पेठ विधानसभा सीट का नतीजा 


दरअसल कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर इस साल मार्च में हुए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए मायूसी भरे रहे थे. बीजेपी यह उपचुनाव हार गई थी. कस्बा पेठ सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. इस सीट पर बीजेपी का 1995 से कब्जा था. कांग्रेस उम्मीदवार  रवींद्र धंगेकर ने बीजेपी के हेमंत रसाने को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. 


बीजेपी सांसद गिरीश बापट का इस साल 29 मार्च को निधन हो गया था. उनका पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की वजह से पुणे लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाना है.


ये भी पढ़ें


Nagpur: फटी जीन्स पहनने वालों को नागपुर के इन 4 मंदिरों में नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें कपड़ों पर बनाए गए नए नियम