एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने विधायक पर छोड़ने की घोषणा की है. उन्हें मराठी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि मुम्ब्रा में नए पुल के उद्धाटन के दौरान जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. उसकी शिकायत पर मुम्ब्रा पुलिस ने आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 


कब की है घटना
महिला की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, घटना 13 नवंबर की है. उस दिन मुम्ब्रा में एक पुल का उदघाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया था. पीड़ित महिला मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आगे बढ़ रही थी. इस दौरान विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उसको छुआ. हालांकि, जिस समय यह घटना हुई महिला के साथ कई लोग सीएम से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे.


महिला के इस आरोप के बाद जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि पुलिस ने 72 घंटे में मेरे खिलाफ दो झूठे मामले दर्ज किए हैं. मैं पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लडूंगा. उन्होंने कहा कि वह विधायकी से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. हम लोकतंत्र की हत्या नहीं देख सकते हैं. 


'हर-हर महादेव' का विरोध


इससे पहले ठाणे में वर्तक नगर पुलिस ने राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड को मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' का विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर एक स्थानीय थिएटर में फिल्म देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में एक अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी थी. 


ठाणे शहर के एक मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के एक शो को बाधित करने के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी गई थी. इस मामले में उनके 11 के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: मुंबई में जवान के सुसाइड मामले में नौसेना ने दिए जांच के आदेश, सर्विस राइफल से खुद को मारी थी गोली