Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत
Navi Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो कारों के आपस में टकराने से अचानक एयरबैग खुल गया. इसकी वजह से 6 साल के बच्चे के गर्दन पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
Maharashtra News: यात्रियों की जान बचाने के लिए कारों में एयरबैग लगाए जाते हैं. लेकिन, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में इसी सेफ्टी एयरबैग ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली. दो कारों की टक्कर के बाद अचानक एयरबैग खुलने से छह साल के हर्ष की गर्दन पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वाशी सेक्टर 15 में रहने वाली मावजी अरेठिया अपने बेटे हर्ष और दो भतीजों के साथ रात 11 बजे टहलने निकले थे. मावजी अरेठिया ने हर्ष को आगे की सीट पर बिठाया हुआ था.
कोपरखैरणे जाते समय ब्लू डायमंड चौक पर एक दूसरी कार ने वैगनआर कार को टक्कर मार दी. टक्कर से अजेठिया की कार के आगे बाले दोनों एयरबैग खुल गए. आगे की सीट पर बैठे हर्ष की गर्दन पर एयरबैग का जोर से झटका लगा. इसके कारण उसकी तुरंत मौत हो गई.
सेफ्टी एअरबैग को लेकर ये घटना जब से लोगों के सामने आई है. घटना के बाद बच्चों को आगे बैठने को लेकर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. बच्चे की लंबाई कम थी, जिसके कारण एयरबैग खुला, वह उसकी छाती पर नहीं बल्कि हर्ष की गर्दन पर लगा. इससे उसकी मौत हो गई.
बच्चों को कार में आगे बैठाने पर हो रोक
हालांकि विदेशों में कार में आगे बच्चों को बैठाने पर प्रतिबंध है, लेकिन हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं है. बाइक पर बच्चों को आगे बैठाने पर तो रोक है, लेकिन कारों के लिए कोई ठोस नियम नहीं है. यदि बच्चे को आगे बैठने पर सीट बेल्ट नही लगा पाते तो बेबी कार सीट या बाल संयम प्रणाली (Child Restraint System) यंत्र लगाना जरूरी है. देश में कार एअर बैग को लेकर आए दिन मामले देखने को मिलते हैं. लेकिन, इसको लेकर अभी कोई कानून नहीं है.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में चावल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर बरसाए लाठी और डंडे, दलित की हत्या से सनसनी