Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दिवाली पर दो समुदायों के बीच तनातनी के मामले सामने आए हैं. दरअसल, नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 क्षेत्र के पंचानंद सोसाइटी के बाहर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इमारत के सार्वजनिक क्षेत्रों और सड़कों पर दिवाली त्योहार के लिए रोशनी करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इस मामले में महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है.


इससे पहले बकरीद के दिन हिंदू परिवारों ने मुस्लिमों की ओर से सोसाइटी में बकरे लाकर उन्हें काटने का विरोध किया था. इसलिए, बकरीद पर समाज में बकरे लाने और काटने का विरोध करने के बाद अब मुस्लिम दिवाली पर रोशनी का विरोध कर रहे हैं.


दिवाली मनाने को लेकर ताजा विवाद जून 2024 की एक घटना से जुड़ी है. इसी साल बकरीद के दिन हिंदू परिवारों ने मुस्लिमों की ओर से सोसाइटी में बकरे लाकर उन्हें काटने का विरोध किया था. बकरीद पर समाज में बकरे लाने और काटने का विरोध करने के बाद अब मुस्लिम दिवाली पर रोशनी का विरोध कर रहे हैं.


ये है पूरा विवाद 


बकरीद पर बकरे को काटने के मसले पर 16 जून को पंचानंद सोसाइटी कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सोसाइटी कॉमन एरिया में कोई भी त्योहार या सांस्कृतिक गतिविधि नहीं मनाई जाएगी. यदि सोसाइटी कॉमन एरिया में कोई त्योहार आयोजित होता है तो संबंधित सदस्य पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. 


पंचानंद सोसाइटी इस फैलसे के मद्देनजर अब मुस्लिम समुदाय के लोग के पब्लिक एरिया में दिवाली मनाने का विरोध कर रहे हैं. लोगों को कहना था कि सोसाइटी के लोगों को जून 2024 में लिए फैसले पर अमल करना चाहिए. सोसाइटी के पदाधिकारियों ने इस पर अमल करने का खुद फैसला किया था. 


सलमान खान को धमकी देने वाला यूपी के नोएडा से हुआ अरेस्ट, जीशान सिद्दिकी को किया था फोन