Navi Mumbai Police: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके 10 साल के बेटे के साथ दो नाबालिगों ने दुष्कर्म किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी और कथित तौर पर यौन शोषण का शिकार लड़का पड़ोसी हैं और उल्वे (Ulwe) में रहते हैं. उन्होंने बताया कि एक आरोपी 15 साल का है, जबकि दूसरे की आयु 16 साल है.
मां ने दर्ज कराया केस
अधिकारी ने बताया कि मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दोनों ने पांच अगस्त और दो सितंबर को उनके आवास परिसर में उसके बेटे के साथ दुष्कर्म किया और किसी से इस बारे में बात करने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि नेरुल पुलिस ने गुरुवार को 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) समेत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.
नवी मुंबई में साइबर ठगी का मामला
एक अन्य मामले में, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइबर ठगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति से लगभग 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठगों ने व्यक्ति को कथित तौर “उच्च” लाभ वाले सोने का कारोबार करने का लालच दिया था. नेरुल निवासी पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा उन्हें उनकी वेबसाइट के माध्यम से सोने का कारोबार करने पर शानदार रिटर्न का वादा किया.आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को इस साल अक्टूबर और नवंबर के बीच 28.35 लाख रुपये देने के लिए राजी किया.अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित को रिटर्न और निवेश किया गया पैसा वापस नहीं मिला, तब उसने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई की साइबर पुलिस से संपर्क किया.उन्होंने बताया कि तीन मोबाइल नंबरों के मालिकों और एक वेबसाइट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.