Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई में रसायन फैक्टरी में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया
Maharashtra Fire: नवी मुंबई में आग लगने की खबर सामने आई है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों में बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
Navi Mumbai Fire News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में गुरूवार सुबह एक रसायन फैक्टरी में आग लग गई. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पवने औद्योगिक क्षेत्र में महक केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आग लग गई. ऐरोली, कोपरखैरने, वाशी, सीबीडी बेलापुर और नेरुल से दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
आग लगने का वीडियो आया सामने
#WATCH नवी मुंबई, महाराष्ट्र: पावने MIDC इलाके में स्थित एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. pic.twitter.com/Suc0xiwsxa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
मौके पर पहुंचे अधिकारी क्या बोले?
#WATCH नवी मुंबई, महाराष्ट्र: MIDC अग्निशमन अधिकारी संतोष पाटिल ने बताया, "...हमने फोम की मदद से ज्वलनशील केमिकल को बुझाया. आग पर काबू पा लिया गया है... प्लांट रात को शुरू था लेकिन कोई हताहत नहीं है... नुकसान के बारे में अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है... " https://t.co/pMVTIyIUM0 pic.twitter.com/5bWTG98I0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
कितने बजे लगी आग?
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि पवने औद्योगिक क्षेत्र में महक केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में सुबह 7.35 बजे आग लग गई. ऐरोली, कोपरखैरने, वाशी, सीबीडी बेलापुर और नेरुल से छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने अभी तक आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है.