नवी मुंबई एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का टेस्ट पूरा, कब शुरू होगी पहली उड़ान? जानें सबकुछ
Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिलने जा रहा है. इस हवाई अड्डे पर इंडिगो की पहली फ्लाइट ने लैंड कर लिया है और टेस्ट पूरा हो गया है.
Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की टेस्टिंग सफल रही. इंडिगो एयरलाइन्स का A320 विमान यहां सफलतापूर्वक लैंड हो गया जिसे वाटर कैनन से सलामी दी गई. एयपोर्ट के सीईओ बीवी जे के शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. जितने भी माइल स्टोन हैं यह उनमें से एक है और अभी बहुत कुछ करना है.
एयरपोर्ट बनाने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा? इस सवाल पर जेके शर्मा ने कहा, ''जब 4 अगस्त 2021 को मैनेजमेंट में बदलाव हुआ तो उसके बाद काम शुरू किया गया. गांव वाले बसे थे गांव वालों को सैटल करना, 45 मंदिर को निकालना था. बहुत बड़ा पहाड़ था. 55 करोड़ क्यूबिट मीटर पहाड़ तोड़कर अंदर काम हुआ. पूरा का पूरा जमीन बना फिर उसपर टर्मिनल बना.''
#WATCH | Maharashtra | On Navi Mumbai International Airport successfully conducting its first flight validation test, CEO BV JK Sharma says, "When we started work after the change of management on 4th August 2021, many villagers were living here, there were 45 temples, and there… https://t.co/Q5QhDxfm9p pic.twitter.com/oF0OcQmPRw
— ANI (@ANI) December 29, 2024
कब होगा उद्घाटन?
एयरपोर्ट के सीईओ ने कहा, ''17 अप्रैल को उद्घाटन की बात कर रहे हैं. उसके बाद सीआईएएसफ पर निर्भर करता है सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होती . फिर हमें पैसेज शुरू करके ट्रायल करना होता है. उद्घाटन से ऑपरेशन में एक महीने का समय लगता है.'' कौन-कौन से एयरलाइन्स यहां से उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं? सीईओ ने कहा, ''सारे एयरलाइन्स इंडिगो, एयर इंडिया और अकाशा भी आने वाले हैं. मुंबई ओवर क्राउडेट हो गया था. यह बहुत ज्यादा गेम चेंजर साबित होगा. एक एयरपर्ट की बहुत जरूरत थी वह पूरा होते हुए दिख रहा है.''
कोविड के कारण इस एयरपोर्ट पर काम 2021 में शुरू हुआ था. यहां ऑपरेशन शुरू होने पर मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भार कम होगा. इसके साथ ही आर्थिक विकास को गति मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- पुणे: दीवार पर हरे रंग को लेकर विवाद, बीजेपी नेता ने कर दिया केसरिया पेंट, कहा- 'हमें सतर्क रहना होगा'