Navi Mumbai Rape News: नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट ने तलोजा में गुजरात की रहने वाली 21 साल की टीचर (Teacher) से रेप (Rape) के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अयूब इदरीस खान (21) और शाहबाज जहीर अली (20) के रूप में हुई है. पीड़िता से करीब पांच महीने पहले सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए खान से दोस्ती हुई और वे एक-दूसरे से व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए चैट करने लगे.


वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, गिरिधर गोरे ने कहा, “पीड़ित ने मंगलवार तक आरोपी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी जब तक कि खान ने उसे अपने जन्मदिन के लिए आमंत्रित नहीं किया था. पीड़िता बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर उतर गई. आरोपी उससे वहां मिला और उसे टैक्सी से तलोजा ले आया, ”


शराब पिलाकर किया रेप


आरोपी अयूब इदरीस खान सायन का रहने वाला था और बिजली के पुर्जों के आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता था, उसका दोस्त अली तलोजा में रहता था. खान पीड़िता को अली के फ्लैट में ले गया और उसे बीयर पीने को दी. शराब की पेशकश करने के बाद, खान ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और अली ने उससे छेड़छाड़ की. वह खुद को मुक्त करने में सफल रही और फ्लैट से भाग गई. भागने के बाद उसने कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी. गोरे ने कहा, "चूंकि पीड़िता के पास आरोपी के मोबाइल नंबर और उसकी फोटो की जानकारी थी, इसलिए हमने तकनीकी जांच शुरू की और पाया कि आरोपी पनवेल में थे."


भागने की फिराक में थे आरोपी


आरोपियों की लोकेशन तेजी से आगे बढ़ने लगी और इसलिए पुलिस को लगा कि वे शायद ट्रेन में हैं और टीम लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना हुई. पुलिस अधिकारी एलटीटी पर चलती ट्रेन में चढ़ गए और फिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और उन्हें पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी गिरिधर गोरे ने बताया, “आरोपी मध्य प्रदेश में अपने गृहनगर भागने की कोशिश कर रहे थे. पकड़े जाने के बाद, उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. ” 


यह भी पढ़ें


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हैं Maharashtra के 1200 छात्र, उदय सामंत ने PM मोदी को पत्र लिख की ये मांग


Maharashtra News: नवाब मलिक के बाद अब शिवसेना नेता Yashwant Jadhav के घर Income Tax की रेड, पूछताछ भी जारी


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के इन जिलों में गिरेंगी बारिश की बूंदें, यहां आसमान रहेगा साफ, जानें- क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान