(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मर्डर, जबरन वसूली, अपहरण सहित कई अपराध में लिप्त हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, नवी मुंबई पुलिस को मिली सफलता
Maharashtra News: नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) मामले का हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार किया.
Maharashtra Crime News: नवी मुंबई पुलिस ने अपहरण और जबरन वसूली सहित सात बड़े अपराधों के मामले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया. इस आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) लगा किया गया था. इस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि 14 सितंबर 2019 को नेरुल पुलिस थाने के बॉर्डर से लापता होने के कुछ दिनों बाद सचिन गैरेज (32) का जला हुआ शरीर मिला था. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गरजे का गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के साथ पैसों का विवाद था. आरोपी ने गरजे को सीवुड्स के एक मॉल के पास से अगवा किया फिर उसे चिरनेर हिल ले गया. जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को जला दिया. इस मामले में पुलिस ने उस समय चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पांच वांछित थे. पुलिस आयुक्त ने कहा कि कथित तौर पर रंगदारी का रैकेट चलाने के मामले में इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नवी मुंबई के मंचर से आरोपी का किया था अपहरण
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने यह भी पाया कि पनवेल निवासी अशोक घरत की हत्या के लिए गिरोह कथित रूप से जिम्मेदार था. जिससे उन्होंने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. घरत का इस साल 27 जनवरी को नवी मुंबई के मंचर से अपहरण किया गया था और कुछ समय बाद गिरोह ने ठाणे जिले के तानसा इलाके में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को जला दिया था. पुलिस अधिकारी ने कहा इस गिरोह ने पीड़िता के रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज का इस्तेमाल उसके परिजनों से 25 लाख रुपये की उगाही के लिए किया. इन आरोपियों के खिलाफ सीबीडी बेलापुर द्वारा बलात्कार के मामले की जांच की जा रही है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे