Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई क्षेत्र के कामोठे गांव इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकवाद निरोधी दस्ते को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. एटीएस विक्रोली दस्ते को गोपनीय जानकारी मिली थी कि 2 बांग्लादेशी नागरिक कामोठे गांव में अवैध रूप से रह रहे है. दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए कामोठे पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. उनके खिलाफ नवी मुंबई के कामोठे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


9 बांग्लादेशी नागरिकों की कुछ दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच भारत में अवैध तरीके से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इनमें फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी भी शामिल थे. इनके ऊपर अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश पैसे ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया गया था. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों का मुख्य मकसद अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश पैसे ट्रांसफर करना था. इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. 


13 करोड़ की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार
वहीं राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुरुवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफ्रीका के आइवरी कोस्ट की एक महिला के पास से कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 1.273 किलोग्राम कोकीन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला इथोपिया के अदीस अबाबा से विमान में सवार होकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी. उन्होंने कहा, “संदेह के आधार पर उसे रोका गया और उसके सामान की जांच की गई तो 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन का पता चला. यह मादक पदार्थ उसके हैंडबैग और क्लच बैग की भीतरी परतों में छिपा हुआ था. अधिकारी ने कहा कि महिला को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थों की आपूर्ति की कड़ी का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra: देरी से शुरू हुए OPD तो सैलरी में होगी कटौती, BMC ने सभी अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश