सलमान खान को मारने की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, पुलिस का बड़ा खुलासा
Lawrence Bishnoi Gang: नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. 60 से 70 लोग सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रखते थे.
![सलमान खान को मारने की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, पुलिस का बड़ा खुलासा Navi Mumbai Police files charge sheet against 5 accused tried to kill Salman Khan in mumbai ann सलमान खान को मारने की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, पुलिस का बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/5cc39d13baf85ed3f7dc650a825658001719892188083359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ नवी मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी निकाली थी.
आरोपी पाकिस्तान से अत्याधुनिक अथियार AK 47, AK 92 और M 16 खरीदने की तैयारी में थे. इसी हथियार से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारा गया था. आरोपी तुर्की मेड जिगना हथियार भी खरीदना चाहते थे. इन्हीं हथियारों के इस्तेमाल से आरोपी सलमान खान की हत्या करना चाहते थे.
60 से 70 लोग सलमान की हर मूवमेंट की रखते थे खबर
नवी मुंबई पुलिस की चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि सलमान खान को मारने की प्लानिंग अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी. जिसके लिए करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सभी सलमान खान के मुंबई के घर पनवेल का फार्म हाउस और गोरेगांव के फिल्म सिटी पर सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे. पुलिस से चार्जशीट में बताया कि सलमान खान को करने के लिए आरोपियों ने 18 साल से कम उम्र के लड़कों को हायर किया था.
गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के आर्डर का था इंतजार
चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि सारे शूटर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के आर्डर का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ऑर्डर मिलनता वो सभी पाकिस्तान से आए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सलमान खान पर हमला कर देते. ये सभी शूटर पुणे रायगढ़ नवी मुंबई ठाणे और गुजरात में छिपे हैं. आरोपियों ने सलमान खान को मारने के बाद तक का स्कीम प्लान तैयार कर लिया था.
जिसके मुताबिक सलमान खान को मारने के बाद उन सभी को कन्याकुमारी में इकट्ठा होने के लिए कहा गया था. वहां से बोट के माध्यम से उन्हें श्रीलंका ले जाया जाता. श्रीलंका से उन सभी को जिस देश में जाना होता वहां ले जाया जाता. ताकि भारतीय एजेंसियां उन तक न पहुंच सके.
यह भी पढ़ें: Pune Zika Virus: पुणे में तेजी से फैल रहा जीका वायरस, दो गर्भवती महिलाओं समेत 6 लोग संक्रमित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)