Navi Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों से 24 घंटे में चार नाबालिग लड़कियां और दो लड़के लापता हो गए और उनमें से एक का पता लगा लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 से 15 साल की उम्र के नाबालिग बच्चे तीन से चार दिसंबर के बीच लापता हुये. एक अधिकारी ने बताया कि छह बच्चों में से सोमवार को कोपरखैरने से लापता हुआ एक 12 वर्षीय लड़का बाद में ठाणे रेलवे स्टेशन पर मिल गया और उसे परिवार को सौंप दिया गया.


कहां से कितने बच्चे हुए लापता?
अन्य मामलों की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कलंबोली इलाके की एक 13 वर्षीय लड़की रविवार को अपने सहपाठी के जन्मदिन समारोह में गई और वापस नहीं लौटी. एक अन्य मामले में, पनवेल की एक 14 वर्षीय लड़की रविवार को अपने दोस्त के घर एक धार्मिक सभा में गई और वापस घर नहीं आई. कामोठे इलाके में 12 वर्षीय एक लड़की सोमवार को अपने घर से बाहर गई थी और उसके बाद लापता हो गई. एक अन्य 13 वर्षीय लड़की सोमवार को स्कूल के लिए रबाले इलाके में अपने घर से निकली थी, लेकिन नहीं लौटी. 


अपहरण का मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, रबाले का एक 13 वर्षीय लड़का सोमवार तड़के एक सार्वजनिक शौचालय में गया और तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस थानों में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. ये मामला जब से सामने आया है तबसे पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस इस मामले का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही बच्चे का पता चला है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: गले मिलने के बाद थपथपाई बहन की पीठ, पंकजा मुंडे और धनंजय के बीच खत्म हुआ विवाद? तस्वीर वायरल