Navi Mumbai News: नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के छात्र को गिरफ़्तार किया है. दरअसल मोबाइल फ़ोन शॉप में चोरी करने के आरोप में उसे गिरफ़्तार किया गया है. आरोपी के पास से 41 महंगे फ़ोन भी बरामद हुए हैं.


जांच में पता चला कि छात्र ने इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की थी. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 41 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. चोरी की वारदात 19 नवंबर की रात ढाई बजे से पौने 4 बजे के बीच की है. 


क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी युवक को पुलिस कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने उसे 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि मोबाइल शॉप के दुकानदार ने सेंधमारी कर 54 नए मोबाइल फोन चोरी करने का मामला पनवेल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. 


आरोपी ने पुलिस को बताया कि फ़ीस भरने के लिए कहां चोरी करूं और कैसे चोरी करूं? इसके लिए उसने पनवेल में एक मोबाइल शॉप की जासूसी की और योजना के मुताबिक वह रात को दुकान में घुस गया. पहचाने जाने से बचने के लिए उसने हेलमेट पहन रखा था. उसकी पीठ पर एक बैग था. चोरी के मोबाइल फोन रखने के लिए वह अपने साथ एक बड़ा प्लास्टिक बैग ले गया था. सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह एक-एक कर सभी मोबाइल इकट्ठा कर रहा है.


आरोपी से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह अंतिम वर्ष में पहुंच गया है. उसके पास स्कूल की फीस भरने के पैसे नहीं थे इसलिए उसने चोरी की थी. इन मोबाइल फोन्स को बेचकर वह फीस भरने वाला था. 


इसे भी पढ़ें: Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा दावा