'अश्लील इशारे किए, मुझ पर थूका गया...', नवनीत राणा ने बताया जनसभा में क्या-क्या हुआ?
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला आया है. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी नेत्री नवनीत राणा (Navneet Rana) की जनसभा में हंगामा हुआ. इस दौरान नारेबाजी हुई और कुछ लोग कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे. अब नवनीत राणा ने मीडिया से बातकर दावा किया है कि कुछ लोगों ने जनसभा के दौरान उनपर थूका. नवनीत ने कहा, ''मुझे देखकर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां भी कीं. इस दौरान लोग 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगा रहे थे. मुझे मार देंगे, गाड़ देंगे, ऐसी धमकियां दे रहे थे.'' पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
नवनीत राणा ने कहा, ''मेरी सभा में कुछ लोग पहुंचे और अश्लील इशारे कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी मैं अपना पूरा भाषण करके वहां से निकलने की कोशिश कर रही थी. फिर उन्होंने वहां पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए वरना पूरा हिंदू संगठन मेरे समर्थन में यहां मौजूद रहेगा. अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहां की तस्वीर कुछ और होगी.''
कुर्सी उठाकर फेंकने लगे लोग - नवनीत राणा
अमरावती पुलिस ने 40-50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवनीत राणा ने कहा कि ''मेरे साथ के आजू भाऊ ने लोगों से कहा कि वह मुझे कुछ ना कहें और अश्लील भाषा का इस्तेमाल ना करें. उन्होंने कहा कि हम भाषण के बाद चल जाएंगे. लेकिन उन्होंने कुर्सी उठाई और फेंकने लगे. इस दौरान पत्रकार भी मौजूद थे और ग्रामीण भी मौजूद थे. वे मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे. मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. अगर वे लोग वहां मौजूद नहीं होते तो वे मेरी हत्या कर देते.''
घटनास्थल से सीधे थाने पहुंचीं नवनीत राणा
नवनीत राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही थीं. यह मामला अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार का है. हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों ने नवनीत राणा को बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने खुल्लार पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- ‘जय भीम बोलने पर छीन लिया मंत्री पद’, नितिन राउत का पूर्व CM विलासराव देशमुख पर बड़ा आरोप