Navneet Rana Exclusive Interview: महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर आज सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. इस सीट से बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है. आज उन्होंने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है. 


क्या बोलीं नवनीत राणा?
नवनीत राणा ने कहा, "अमरावती की जनता मेरे साथ है. मेरे समर्थन में लोग उतरेंगे और वोट करेंगे. मोदी जी के विकास पर युवा मुझे वोट करेंगे. विपक्ष पार्टी से आरोप प्रत्यारोप होते रहेते हैं. मुझे नहीं लगता की किसी की चुनौती रहेगी. छत्रपती शिवाजी महाराज का आशिर्वाद और हनुमानजी की ताकद मेरे साथ है."






इस बीच उन्होंने बड़ा दावा करते हुए आगे कहा, "कल बारिश भी हुई है. कमल बारिश में ही बहुत सुंदर तरीके से खिलता है. अमरावती में कमल उसी तरह से खिलेगा." कांग्रेस से सीधी लड़ाई और बच्चू कडू के उम्मीदवार पर नवनीत राणा ने कहा कि, "मैं तो जितने भी उम्मीदवार हैं उन सभी को दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं. किसमें बंटवारा होगा कैसे बंटवारा होगा.. आज की जनता और मतदाता हमसे ज्यादा समझदार है. आज जो मतदान होगा उन्हें ये पता है कि ये लोकल इश्यूज नहीं हैं. ये देश के प्रधानमंत्री को चुनने का मतदान है."


अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "आप मेरा चेहरा देख सकते हैं. वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह. जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है."


ये भी पढ़ें: शरद पवार के घोषणापत्र पर शिवसेना ने साधा निशाना, सुसीबेन शाह ने कहा- 'अब समय आ गया है कि...'