Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में बिसात बिछी है. महाराष्ट्र के चुनावी रण में जीत का स्वाद चखने के लिए नेताओं का प्रचार अभियान लगातार जारी है. हर किसी के अपने-अपने दावे और वादे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा से खास बातचीत की है. नवनीत राणा ने खुलकर अपनी बात रखी है. महाराष्ट्र में आपको सबसे बड़ा नेता कौन नजर आता है? इस सवाल पर नवनीत राणा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र की जनता ही राज्य में सबसे बड़ा नेता है. 


हालांकि, जब नवनीत राणा से पूछा गया कि आप किन्हें अपना गुरु मानती हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''मैं अपना राजनीतिक गुरु देवेंद्र फडणवीस जी को मानती हूं, जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने राजनीति क्या होती है, महाराष्ट्र का हित क्या होता है? महाराष्ट्र के लिए समर्पित होकर कौन काम करता है? वो देवेंद्र फडणवीस जी के रूप में पूरे महाराष्ट्र ने देखा है.'' बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा निर्दलीय जीती थीं लेकिन इस बार वो बीजेपी के टिकट पर लड़ रही हैं.


शरद पवार को लेकर क्या बोलीं नवनीत राणा?


एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार के सवाल पर नवनीत राणा ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में अपने 50 साल बिताए हैं. सबसे यंगेस्ट सीएम वो रह चुके हैं लेकिन समय बदलता है और वक्त के साथ सभी बदलते हैं. जब उनसे पूछा गया कि शरद पवार की घड़ी उनके भतीजे ने छिन ली? इस पर नवनीत राणा ने जवाब देते हुए कहा कि जैसा आप करोगे वैसा आप पाएंगे. आपने भी तो कुछ किए होंगे. इतिहास हमेशा दोहराया जाता है. इतिहास के पन्ने पर पीछे मुड़कर जब देखेंगे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. 






राहुल गांधी को लेकर नवनीत राणा की क्या है राय?


कांग्रेस के राहुल गांधी एक नेता के तौर पर आपको कैसे लगते हैं? इस सवाल के जवाब में नवनीत राणा हंसते हुए कहती हैं कि राहुल गांधी की बात सुनकर हंसी आ जाती है. उन्होंने कहा- संसद में कांग्रेस के एक नेता को मैंने कहते हुए सुना था कि राहुल गांधी अब मैच्योर हो गए हैं. 52 साल की उम्र तक अगर कोई व्यक्ति मैच्योर नहीं होता है तो वो देश को लेकर कैसे चल पाएगा?  


पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं नवनीत राणा?


अगर आप यहां से जीतकर जाती हैं और केंद्र में आपकी सरकार बनती है तो आप नरेंद्र मोदी जी से क्या कहेंगी?. इस सवाल पर नवनीत राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के बारे में किसी को कुछ कहने की जरुरत नहीं है. नरेंद्र मोदी जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दिन रात काम करते हैं. बिना छुट्टी के वो लगातार काम करते हैं. ग्राउंड लेवल पर उन्हें सबकुछ पता हैं कि लोगों की क्या दिक्कते हैं और उन्हें क्या देना है. मन की बात करके ही अमरावती में कमल आया.