BJP की टिकट पर हारने के बाद क्या करेंगी नवनीत राणा? एक पोस्ट में दे दिया बड़ा संकेत
Maharashtra Lok Sabha Elections Result: कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया.
Lok Sabha Elections Result 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कही खुशी तो कही गम का माहौल है. रिजल्ट में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. हालांकि महाराष्ट्र में एनडीए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है और इस पर सियासी बहस छिड़ी है. इस बीच अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाली नवनीत राणा को हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि उन्होंने चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें मिले वोटों पर गर्व है.
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''मैंने यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व में लड़ा, मुझे मिले वोटों पर मुझे गर्व है. मैं अंत तक पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी में एक कार्यकर्ता के रूप में काम करती रहूंगी''.
— Navnit Ravi Rana (Modi Ka Parivar) (@navneetravirana) June 5, 2024
कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने नवनीत राणा को हराया
कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया. वानखेड़े को राणा के खिलाफ 5,26,271 वोट मिले. वहीं, नवनीत राणा ने 5,06,540 वोट हासिल किए. महाराष्ट्र में महायुति को कुल 17 सीटों पर जीत मिली है. इसमें बीजेपी को 9 सीट हासिल हुई है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर जीत मिली.
देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश
उधर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि उन्हें उनके पद से मुक्त किया जाए. ताकि वह पार्टी के लिए काम कर सकें. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में बीजेपी की सारी जिम्मेदारी एक लीडर के रूप में मेरे ऊपर थी. यहां एक प्रकार से हार मिली है और सीटें कम हुई है. इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है, मैं इसे स्वीकार करता हूं।फडणवीस ने आगे कहा कि कहां कमियां रह गई है उसे ठीक करने की कोशिश करूंगा.''
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा, देवेंद्र फडणवीस नहीं बल्कि ये नेता होगा BJP का अगला CM चेहरा