Navneet Rana on Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद महायुति के सामने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करना बड़ी चुनौती नजर आ रहा है. एक ओर देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए फाइनल माना जा रहा है, तो वहीं कई नेता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे को दोबारा मौका मिलना चाहिए.
अब इसको लेकर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है, "हमारे मुख्यमंत्री फडणवीस ही बनेंगे क्योंकि उन्होंने प्रचार के दौरान कभी हमारा मॉरल कम नहीं होने दिया." एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन किया है.
शाइना एनसी ने सीएम पद पर दिया था यह बयान
वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी की इच्छा है कि एकनाथ शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बनें. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शाइना एनसी ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने जमीन पर आकर काम किया है. उन पर कभी किसी तरह के आरोप नहीं लगे. उन्होंने हमेशा आम आदमी के विकास में योगदान दिया और एक टीम लीडर की तरह महायुति को जीत दिलाई. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर वह सीएम के रूप में पहली पसंद हैं.
उद्धव ठाकरे के एमवीए छोड़ने पर बोलीं नवनीत राणा
नवनीत राणा ने कहा, "उद्धव ठाकरे जब बीजेपी के साथ थे तो उनकी कुछ सीट ज्यादा आई थी, लेकिन तब उन्हें बीजेपी नहीं पसंद थी. अब कांग्रेस के साथ हैं और कम सीट आई हैं तो उन्हें यह भी नहीं पसंद. उद्धव ठाकरे को न ही कम और न ही ज्यादा सीटें देने वाली पार्टी पसंद है. वो केवल खुद को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं."
यह भी पढ़ें: क्या CM पद को लेकर दबाव में फैसला ले रहे हैं एकनाथ शिंदे? इस नेता के दावे से सियासी हलचल बढ़ी