Navneet Rana on Uddhav Thackeray: अमरावती (Amravati) में गुरुवार (6 अप्रैल) को हनुमान जयंती (Hanumany Jayanti) के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. उस वक्त सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर जबरदस्त निशाना साधा.


नवनीत राणा ने क्या कहा?
नवनीत राणा ने कहा, "उद्धव ठाकरे अपने घर का प्रबंधन नहीं कर सके. आप उन विचारधाराओं को नहीं संभाल पाए जिनके आधार पर आपके 40 विधायक चुने गए. बाला साहेब ठाकरे ने जान और खून कुर्बान किया, आप उस विचारधारा को कायम नहीं रख सके. यहां तक ​​कि बालासाहेब ठाकरे भी आंसू बहा रहे होंगे कि जिस बच्चे को उन्होंने जन्म दिया, उसने 'मातोश्री' में मेरी विचारधारा नहीं रखी.


उद्धव ठाकरे गुट की विधायक का आया जवाब
इस पर अब शिवसेना (ठाकरे गुट) की विधायक मनीषा कयांडे (Manisha Kayande) ने जवाब दिया है. 'टीवी9 मराठी' से बात करते हुए मनीषा कयांडे ने कहा, 'नवनीत राणा को पहले अपने पिता को ढूंढना चाहिए. वह फरार है और पता नहीं पुलिस उसे ढूंढ पाई है या नहीं. इसलिए पहले स्वयं निर्मित समस्याओं का समाधान करना चाहिए. शिवसेना और उद्धव ठाकरे की बात बाद में करते हैं . नवनीत राणा उद्धव ठाकरे के बारे में बात करने के लायक नहीं हैं.


चंद्रशेखर बावनकुले पर भी दी प्रतिक्रिया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ठाकरे गुट को चेतावनी दी है कि अगर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निजी आरोप लगाए गए तो बीजेपी आग बबूला हो जाएगी. इस बारे में पूछे जाने पर मनीषा कयांडे ने कहा, "बावनकुले क्या देखने जा रहे हैं? महाराष्ट्र के लोग आपको जानते हैं. आपने महाराष्ट्र में खेला है और फर्जीवाड़ा कर सरकार बनाई है. इसलिए शिवसेना आपकी धमकियों से कभी नहीं डरेगी,"


ये भी पढ़ें: Eknath Shinde Ayodhya Visit: 9 अप्रैल को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे एकनाथ शिंदे, सीएम योगी से भी करेंगे मुलाकात