Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट और शिवसेना के बागी विधायकों के दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमले के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. इसके साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत पर धमकी देने का आरोप भी लगाया. नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई सवाल भी पूछे. बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ एकनाथ शिंदे गुट और दूसरी तरफ शिवसेना अपनी-अपनी बात पर अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं.


बीजेपी के साथ गठबंधन संभव नहीं
एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायक जहां उद्धव ठाकरे पर बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने का दबाव डाल रहे हैं, वहीं उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे ऐसी पार्टी के साथ किसी भी कीमत पर दोबारा गठबंधन नहीं करेंगे जिसने मेरे परिवार और मातोश्री पर हमला करवाया.शिवसेना के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा, 'कुछ विधायकों का मुझ पर बीजेपी से हाथ मिलाने का दबाव था. मातोश्री और मेरे परिवार पर हमला करने वालों के साथ मैं फिर कभी नहीं बैठ सकता. मैं शांत हो सकता हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं.'  बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ' जिन्हें हमने पाला, उनकी महत्वाकांक्षा कई गुना बढ़ गई है. मैं अब उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकता. उन्हें जाने दो.'


हमारे अपने ही हमारे खिलाफ हो गए
 ठाकरे ने कहा कि यदि आपको लगता है कि मैं पार्टी चलाने में असमर्थ हूं तो मुझे बताएं मैं खुद को पार्टी से अलग कर लूंगा. उन्होंने ऐसे कठिन समय में उनकी पार्टी का समर्थन करने के लिए शरद पवार और सोनिया गांधी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पवार और गांधी ने हमें समर्थन दिया लेकिन हमारे अपने ही लोग हमारे खिलाफ हो गए हैं.


फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटी पार्टी
बता दें कि ठाकरे के करीबी माने जाने वाले एकनाथ शिंदे पार्टी के 40 से अधिक विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं, उनकी मांग है कि ठाकरे वैचारिक रूप से विपरीत कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन तोड़े और बीजेपी के साथ गठबंधन करे. हालांकि पार्टी ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और अब पार्टी फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Crisis: शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को लिखी चिट्ठी, एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता


Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का बड़ा बयान, देवेंद्र फडणवीस का नाम लेकर कही यह बात