(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनुमान चालीसा का पाठ मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुईं नवनीत राणा, बताई ये वजह
Maharashtra News: पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अप्रैल 2022 में ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद गिरफ्तार किया था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हुए विवाद से जुड़े 2022 के एक मामले में बीजेपी नेता नवनीत राणा आज कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसको लेकर उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया. हालांकि पूर्व सांसद के पति और अमरावती के विधायक रवि राणा अदालत में पेश हुए. रवि भी इस मामले में आरोपी भी हैं.
दरअसल, जनवरी से, दंपति के खिलाफ आरोप तय करने के लिए मामले को कई तारीखों पर टाला जा चुका है. हालांकि, आरोपियों के अदालत में पेश न होने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है. पिछली सुनवाई में एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश आर एन रोकाडे ने राणा दंपत्ति को 12 जून को अनिवार्य रूप से पेश होने का निर्देश दिया था.
हालांकि, बुधवार को केवल रवि राणा ही अदालत में पेश हुए. नवनीत राणा के वकील शब्बीर शोरा ने याचिका दायर करते हुए कहा कि वह अस्वस्थ हैं और इसलिए अदालत में नहीं आ सकतीं. अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली और रवि राणा की उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मामले की सुनवाई 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. राणा दंपत्ति ने विशेष अदालत द्वारा उनके आरोपमुक्ति आवेदन को खारिज किए जाने के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की है.
बता दें कि पुलिस ने राणा दंपत्ति को अप्रैल 2022 में गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, जिससे शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता नाराज हो गए थे और इलाके में तनाव पैदा हो गया था. बाद में दंपत्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे का हवाला देते हुए योजना रद्द कर दी थी. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. नवनीत राणा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से हार गईं थी.
ये भी पढ़ें
MVA में शुरू हो गई खटपट? उद्धव ठाकरे ने खुद साफ की तस्वीर, NDA के भविष्य पर भी बयान