Maharashtra News: आज दिल्ली आ सकती हैं Navneet Rana, स्पीकर से करेंगी शिकायत, मीडिया से बात करने पर कोर्ट जाएगी उद्धव सरकार
जेल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा फुल जोश में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे को सीधे चुनाती दे दी है. यहां तक कि वे लोकसभा स्पीकर से उद्धव सरकार की शिकायत करने के लिए आज दिल्ली आ रही हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब दिल्ली (Delhi) पहुंचने वाली है. दरअसल उद्धव सरकार के खिलाफ छिड़ी जंग को नवनीत राणा (Navneet Rana) दिल्ली की चौखट तक ले जाने की तैयारी में हैं. नवनीत राणा आज दिल्ली जा रही हैं और वो लोकसभा स्पीकर से उद्धव सरकार की शिकायत करेंगी. इससे पहले 5 मई को नवनीत राणा जब जेल से बाहर निकली तो गुमसुम और चुपचाप रहीं, ना किसी से बात की और ना किसी सवाल का जवाब दिया. वे जेल से सीधे लीलावती हॉस्पिटल चली गईं लेकिन जब तीन दिन बाद अस्पताल से निकलीं तो पूरे जोश में नजर आईं और उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती दे डाली.
जेल से निकलकर नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती
जेल से निकल कर नवनीत राणा ने कहा, ''14 दिन नहीं 14 साल जेल में रहने को तैयार हूं. दम है तो पूर्वजों की दी सत्ता छोड़कर जनता के बीच आएं उद्धव और जीत कर दिखाएं मैं उनके सामने खड़ी रहूंगी.'' हालांकि नवनीत राणा की चुनौती पर संजय राउत ने तंज कसा और कहा कि वो चाहें तो पीएम मोदी के खिलाफ भी लड़ सकती हैं.
बीजेपी नेता ने नवनीत राणा से की मुलाकात
इस बीच बीजेपी नेता राम कदम ने नवनीत राणा के घर जाकर राणा दंपति से मुलाकात कर संकेत दे दिया है कि बीजेपी पूरी ताकत से नवनीत के साथ खड़ी है. हालांकि राम कदम ने इस मुलाकात को दोस्ती का नाम करार दिया है. बीजेपी के समर्थन से ही सही नवनीत राणा के कड़े तेवरों से साफ है कि वो अपनी हिंदुत्व वाली छवि को फिलहाल धूमिल नहीं होने देना चाहतीं.
एक बार फिर अदालत जाने को तैयार महाराष्ट्र सरकार
नवनीत राणा के खिलाफ एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रही है. नवनीत राणा पर जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगा है. मीडिया से नवनीत राणा की बातचीत एक बार फिर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. उद्धव सरकार ने नवनीत राणा पर जमानत की शर्तें तोड़ने का आरोप लगाया है.
मुंबई सेशंस कोर्ट से राणा दंपति को सशर्त जमानत मिली थी
सरकारी वकील प्रदीप घरात नवनीत राणा की जमानत रद्द करवाने के लिए आज अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे. मुंबई सेशंस कोर्ट से राणा दंपति को सशर्त जमानत मिली थी. अदालत ने ये हिदायत दी थी कि राणा दंपति मीडिया में कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. ऐसे में नवनीत राणा ने मीडिया से बात कर अदालत की अवमानना की है या नहीं, इसका फैसला भी अदालत ही करेगी.
ये भी पढ़ें