Maharashtra News: अमरावती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा (Navneet Rana) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह इस भ्रम में न रहे कि 'पीएम मोदी की हवा है'. इतनी बड़ी व्यवस्था है और 2019 में एक निर्दलीय चुना गया था. दरअसल, नवनीत अपना उदाहरण दे रही थीं जब वह अमरावती से चुनाव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीती थीं. 


नवनीत को बीजेपी ने अमरावती से प्रत्याशी बनाया है. नवनीत ने अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ''2019 में पीएम मोदी की हवा थी तब मैं निर्दलीय चुनकर आई थी इसलिए चुनाव को हल्के में नहीं लेना है. पीएम मोदी की हवा है के भ्रम में कोई ना रहे. इतनी बड़ी व्यवस्था है और 2019 में एक निर्दलीय चुना गया था.''


पिछले चुनाव एनसीपी के समर्थन से जीती थीं नवनीत
 नवनीत राणा ने कहा, ''हमें यह चुनाव ग्राम पंचायत की तरह लड़ना है. 12 बजे तक बूथ पर सभी वोटिंग हो जानी चाहिए और सभी को वोट करना चाहिए.'' नवनीत राणा ने पिछला चुनाव अविभाजित एनसीपी के समर्थन पर जीता था.


नवनीत के बहाने विपक्ष का बीजेपी पर कटाक्ष
विपक्ष ने नवनीत के बयान को तुरंत उठा लिया है. शरद पवार के गुट की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने कहा कि वह सही बोल रही है. एनसीपी शरद चंद्र पवार के प्रवक्ता महेश तपसे ने कहा, ''नवनीत ने जो कहा वह सच है. बीजेपी खुद जानती है कि मोदी लहर नहीं है. यह बीजेपी के तरीके में दिख रहा है कि वह एक के बाद एक विपक्ष के नेता को मैदान में उतार रही है. जिन नेताओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उसे इम्पोर्ट कर रही है."  संजय राउत ने कहा कि मोदी लहर के बारे में भूल जाइए, पीएम मोदी खुद अपनी सीट जीत पाएंगे यह बड़ा सवाल है.




बयान पर नवनीत की आई सफाई
विपक्ष के हमले के बीच नवनीत ने वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है. नवनीत ने कहा, ''विपक्ष मेरे वीडियो को एडिट करके खबरें फैला रहा है. हम मोदी के नाम पर लोगों के पास जा रहे हैं.  देश के विकास के लिए मोदी चाहिए. विपक्ष को सभी तंत्रों का उपयोग करने के बजाय लोगों के पास जाना चाहिए और लोगों के कल्याण के लिए आह्वान करना चाहिए. विपक्ष को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं मोदी के नाम पर हर जगह जा रही हूं और देश की भलाई के लिए वोट मांग रही हूं.''


ये भी पढ़ें- MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता