अमरावती से बीजेपी की उम्मीदवार नवतीन राणा ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तोप बताया था. इस पर नवनीत राणा ने कहा कि ऐसे तोप को तो हम घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं. नवनीत राणा ने कहा कि वो जल्द ही हैदराबाद आएंगी और देखेंगी कि उन्हें कौन रोकता है. 


नवतीन राणा ने कहा, "बड़े ओवैसी ने कल एक मंच पर बड़े उत्साह के साथ कहा कि मैंने छोटे को दबा के रखा है. हमारा छोटा तोप है. मैं आपको बताना चाहूंगी बड़े कि ऐसे तोप को तो हम घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं. बड़ा कहता है कि छोटा हमारा खूंखार है. अरे, ऐसे खूंखार हम घर में पालते हैं. मैं भी देखना चाहती हूं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है. बड़ा कहता है मैंने छोटे को संभाल के रखा है. समझा के रखा है इसलिए आखों के सामने है नहीं तो आज रामभक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं. बहुत जल्द मैं हैदराबाद आती हूं, मैं देखती हूं मुझे कौन रोकता है."






बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा ने कहा था, "छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं. छोटे भाई साहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे." नवनीत राणा के इसी बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया था.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, "किसी के बाप को नहीं सुनने वाला है छोटा...तोप है वो. बोर बच्चा है सालार का बेटा है. वो एमपी साहिबा महाराष्ट्र से आकर छोटे छोटे करती है.अरे छोटे को रोककर रखा है. अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मियां मैं जरा आराम करता हूं तुम संभाल लो. फिर तुम संभालो! बहुत मुश्किल से उनको समझाकर बिठाना पड़ता है. उनको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है."






मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक के नियंत्रण खोने से दुर्घटना में 3 की मौत, 8 घायल