Navnit Rana on ABP News: नवनीत राणा बीजेपी की तरफ से अमरावती सीट से उम्मीदवार हैं वर्तमान सांसद हैं. सांसद राणा ने ABP न्यूज़ ने खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां उन्होंने बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी बातें रखें. राणा ने उद्धव ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर भी निशाना साधा है.


नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "33 महीने की सरकार में उद्धव ठाकरे ने मातोश्री से बाहर कदम नहीं रखा था. काम कैसे किया जाता है ये देश के प्रधानमंत्री सिखाते हैं. हमने 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में काम करते हुए देखा है. हमलोगों को जो सिखाया गया है कि काम कैसा होना चाहिए. मैंने तो ये पहली बार ही देखा था कि फेसबुक लाइव से भी महाराष्ट्र को चलाया जा सकता है."


नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि "सीएम रहते हुए उद्धव ठाकरे ने काम नहीं सिर्फ आराम किया है. सरकार जाने के बाद उद्धव ठाकरे बीमारी से ठीक हो गए. जब सीएम हो जाते हैं तो उसका पूरा आराम और ऐश अगर किसी ने लिया होगा पूरे देश में तो वो उद्धव ठाकरे हैं."


ओवैसी ब्रदर्स पर साधा निशाना
15 मिनट बनाम 15 सेकंड वाले बयान पर नवनीत राणा ने कहा, "12 वर्ष पहले जब हैदराबाद में एक नेता ने ये बयान दिया था तो उस वक्त के भारत का जो नेतृत्व था वो अलग था. आज राम भक्त हैं इस देश में. ये याद जरुर रखना चाहिए. उस टाइम बोला हुआ लोगों ने डाइजेस्ट किया और अब कोई डाइजेस्ट नहीं करेगा. आज मैं फिर कहती हूं ओवैसी को... 15 मिनट उनको लगते हैं हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे ये उन्हें जरुर याद रखना चाहिए. जो जिस भाषा में समझता है उसके लिए वही भाषा होनी चाहिए."


ये भी पढ़ें: सांसद नवनीत राणा के घर चोरी, पुलिस ने नौकर के खिलाफ दर्ज की FIR