Navneet Rana Caste Certificate Row: सुप्रीम कोर्ट ने अमरावती से निर्दलीय सांसद और इस बार बीजेपी प्रत्याशी नवनीत कौर राणा के जाति प्रमाण पत्र पर अपना फैसला सुना दिया है. नवनीत राणा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जाति प्रमाण पत्र मामले में हाई कोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया है. इसपर अब राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है जहां उन्होंने 'X' पर लिखा, 'सत्यमेव जयते. असत्य पर सत्य की जीत हुई.'


आज सुप्रीम कोर्ट ने नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र मामले पर अपना फैसला सुनाया, जिससे लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बड़ी राहत मिली. जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली बेंच ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया, जिसमें राणा के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी माना गया था. कोर्ट ने नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को बरकरार रखा है.






2021 में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया, जिसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए मजबूर होना पड़ा. शीर्ष अदालत ने कार्यवाही के दौरान हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी. इसके बाद, राणा के जाति प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता पर विचार-विमर्श 28 फरवरी को समाप्त हुआ, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. आज, 4 अप्रैल को, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुनाया. यहां बता दें नवनीत राणा आज अमरावती सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: Sanjay Nirupam News: कांग्रेस से अलग होने के बाद संजय निरुपम बोले, 'रामलला का विरोध...धीरज टूट गया'