Nawab Malik Arrest: नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 'वो मंत्री थे और...'
Nawab Malik Resignation: नवाब मलिक को बर्खास्त करने की बीजेपी की मांग को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
Nawab Malik Resignation: मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के एक मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को बर्खास्त करने की बीजेपी की मांग को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के अपने किसी सहयोगी का इस्तीफा स्वीकार करना या अस्वीकार करना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का विशेषाधिकार है.
संजय राउत ने कहा, ''केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) राजनीतिक फायदे के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती है और उसके जरिए हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करवाती है और फिर उनके इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन करती है. यह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का विशेषाधिकार है कि वह इस्तीफा स्वीकार करें या अस्वीकार.''
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) पूरी तरह से नवाब मलिक के साथ खड़ी है. बीजेपी मुंबई की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखला गई है और वह राज्य की मौजूदा सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है.'' उन्होंने कहा, ''नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं और रहेंगे. भाजपा ईश्वर नहीं है. उसे जो करना है, वह करे. हम लोग हर स्तर से उसका जवाब देंगे.''
ईडी की हिरासत में हैं नवाब मलिक
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक (62) को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. मलिक को धन शोधन से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)