Nawab Malik News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें अदालत ले जाया जाएगा जहां रिमांड पर बहस होगी. वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी कार्यकर्ता ED के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की.


समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता ने पूछताछ के दौरान ED का सहयोग नहीं किया. दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा- "गिरफ्तार हुआ हूं, लेकिन डरुंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे."



सुबह ही हुई थी एनसीपी नेता से पूछताछ
वहीं एनसीपी नेता को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने बुधवार को उनसे मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ की. अधिकारियों ने  बताया कि NCP नेता ईडी के दफ्तर पहुंचे और धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.


ईडी ने एक नया मामला दर्ज करने और  फिर 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन के संबंध में किए गए छापे के बाद नवाब मलिक से पूछताछ की थी.


इन ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बीते दिनों साल 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से जुड़े परिसरों सहित 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: ED ने की नवाब मलिक से पूछताछ, शरद पवार बोले- केंद्र के खिलाफ बोलने की मिल रही सजा


ED Interrogates Nawab Malik: ईडी ने की नवाब मलिक से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज'