Nawab Malik News: नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED की रिमांड में भेजा गया
Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को अदालत ने ED की हिरासत में भेज दिया है.
Nawab Malik News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को तगड़ा झटका लगा है. अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundreing) के मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रिमांड में भेज दिया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर PMLA की विशेष अदालत ने रात 9 बजे के करीब फैसला सुनाया. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.
कोर्ट में नवाब मलिक के वकील ने कहा था कि मंत्री ब्लड प्रेशर के मरीज हैं ऐसे में उन्हें दवा और घर का खाना उपलब्ध कराया जाए जिसके लिए अदालत ने अनुमति दे दी है. वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद नवाब मलिक के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया - "कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!"
नवाब मलिक को अब 4 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. तब तक वह ईडी के दफ्तर में हिरासत में रहेंगे. दूसरी ओर NCP के नेता और कार्यकर्ता नवाब मलिक के प्रति समर्थन जताने के लिए गुरुवार को प्रदर्शन करेंगे.
नवाब मलिक के इस्तीफे पर छगन भुजबल ने कही यह बात
वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा है कि सरकार, नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद हुई एक बैठक भी हुई. इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, अजित पवार., छगन भुजबल और राजेश टोपे मौजूद थे.
बैठक के बाद छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी. सीएम के साथ बैठक के बाद तीनों दलों ने इस पर सहमति जताई है.
उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें विपक्ष पर हमला करने की सजा मिल रही है. हम न्याय के लिए लड़ेंगे. वे (केंद्र) हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे मंत्रियों पर दबाव बना रहे हैं. छगन भुजबल ने बताया कि शरद पवार के पास ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल ) और कांग्रेस नेताओं के फोन आए जिन्होंने अपना समर्थन व्यक्त किया.
बुधवार सुबह ही हुई पूछताछ
गौरतलब है कि बुधवार को ही ईडी ने नवाब मलिक से पूछताछ की थी. इसके बाद ही उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर उनकी मेडिकल जांच हुई, जिसके बाद PMLA कोर्ट में पेश किया गया.
Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें