Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन
Nawab malik arrested: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार से बात की है.
![Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन Nawab malik arrested West Bengal CM Mamata Banerjee speaks to NCP Chief Sharad Pawar Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद CM ममता बनर्जी ने शरद पवार से फोन पर की बात, दिया अपना समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/5a73a8d6dd17c8924610f658640cd14c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawab Malik News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राकांपा प्रमुख शरद पवार (Shara Pawar)से बात की है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार से नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर बात की और अपना समर्थन दिया.
वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शरद पवार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में राजेश टोपे, छगन भुजबल और अजित पवार समेत अन्य नेता थे.
एनसीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पार्टी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी का एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि ''महाराष्ट्र दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा.'' एनसीपी कार्यकर्ता ने कहा कि ''जहां भी विपक्ष होता है, बीजेपी उन्हें निशाना बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करती है.''
बता दें प्रवर्तन निदेशालय ने NCP नेता नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और उसके बाद अदालत में पेश हुए जहां उनकी रिमांड पर फैसला होगा.
10 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
एनसीपी नेता को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने बुधवार को उनसे मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ की.
साल 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी..
यह भी पढ़ें:
Nawab Malik Arrested: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं झुकेगा नहीं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)