Maharashtra Assembly Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांटे का मुकाबला है, बहुमत किसको मिलेगा पता नहीं, लेकिन बिना अजित पवार की मर्जी से कोई सरकार नहीं बन सकती. राज्य में कौन किसके साथ जाएगा कोई पता नहीं, नतीजे के बाद कुछ भी हो सकता है उसमें अजित पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.


पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने आगे कहा कि तमाम विरोधों के बाद भी मैं अजित पवार की पार्टी से चुनाव मैदान में हूं. समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी भी मेरे खिलाफ मैदान में है. लोग मुझे आतंकवादी और द्रेशद्रोही कहते थे, लेकिन मैं आरोपों से घबराता नहीं हूं. मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था इसलिए मेरी बेटी मेरा पूरा काम देखती थी. लेकिन मानखुर्द-शिवाजी नगर की जनता मांग कर रही थी इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया.


‘नवाब मलिक बनाम सभी होगा मुकाबला’ 
इससे पहले भी एनसीपी नेता मलिक की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं चुनाव लडूंगा तो बीजेपी और शिवसेना विरोध करेगी. लेकिन जिस तरफ से पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे टिकट दिया मैं पूरी ताकत से चुनाव लडूंगा. जिस तरीके से विरोध के बावजूद मुझे टिकट दिया गया उसे देखकर लगता है कि सोच-समझकर फैसला लिया गया है. उन्होंने अजित पवार का आभार जताते हुए कहा कि यहां मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है. 


‘मानहानि का मुकदमा करूंगा’
वहीं शनिवार को पीटीआई से बातचीत के दौरान मलिक ने खुद का नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़े जाने पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अब अगर किसी ने मेरा नाम दाऊद के साथ जोड़ा तो मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा. उन्होंने कहा जिस तरफ से मेरे साथ दाऊद का नाम जोड़ा जा रहा है मुझे आतंकवादी बोलने का काम किया जा रहा है. चाहे वो कितना भी बड़ा पत्रकार, चैनल या मीडिया हाउस या फिर कोई नेता हो. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें: मुंबई में CM योगी को धमकी देने वाली महिला का चला पता, ATS ने नहीं किया अरेस्ट, जांच में बड़ा खुलासा!