शरद पवार और अजीत पवार में से किसके साथ नवाब मलिक? एक्स पोस्ट से मिला ये जवाब
Nawab Malik: महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने एक्स पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना वाली पोस्ट कर साफ कर दिया है कि वह आगे की राजनीति शरद पवार के साथ करेंगे या अजीत पवार के साथ.
Nawab Malik News: डेढ साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आये महाराष्ट्र के अनु शक्ति नगर से विधायक नवाब मलिक ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ रहने के स्पष्ट संकेत दिए हैं.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता रहे नवाब मलिक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना वाली पोस्ट शेयर करते हुए अपने नाम व फोटो के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अधिकृत चुनावी चिन्ह घड़ी दिखाया है. उनके इस पोस्ट से साथ हो गया कि है वो महाराष्ट्र की राजनीति आने वाले दिनों किसके साथ मिलकर करने वाले हैं.
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) August 15, 2024
Happy Independence Day!#IndependenceDay #Independence pic.twitter.com/A4fg1irMVG
देवेंद्र फडणवीस ने क्यों जताई थी नाराजगी?
दरअसल, नवाब मलिक पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई देने लगे हैं. यही वजह है कि उनकी भूमिका को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चरम पर है. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह कोर्ट से जमानत पर हैं.
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एनसीपी अजीत पवार गुट के साथ राजनीति करने के संकेत दिए हैं. उनका ये बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट पर अजित पवार को पत्र लिखकर नवाब मलिक को पार्टी में शामिल करने पर नाराजगी जताई थी.
अनु शक्ति नगर से गुजरेगी जन सम्मान यात्रा
इसके जवाब में अजीत पवार ने कहा था कि इस मसले पर फैसला नवाब मालिक को करना है. बता दें कि 20 अगस्त 2024 को अजित पवार की जन सम्मान यात्रा मुंबई में नवाब मालिक के विधानसभा क्षेत्र अनु शक्ति नगर से भी गुजरेगी.
महाराष्ट्र में बनी NDA की सरकार बनी तो कौन होगा CM? अजित पवार ने दिया ऐसा जवाब