Nawab Malik Daughter: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा से नवाब मालिक की बेटी सना मलिक शेख को टिकट दिया है. सना मलिक 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी.


बता दें कि नवाब मलिक के एनसीपी में सक्रिय रहने को लेकर बीजेपी असहज दिखती रही है. खुद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इसको लेकर आपत्ति जता चुके हैं. इस बीच अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है. 


बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. उसका मुकाबला कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) गठबंधन एमवीए से है.




NCP की प्रवक्ता हैं सना मलिक


एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के पूर्व करीबी नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और वो इस समय जमानत पर बाहर हैं. अजित पवार ने सना मलिक को पिछले दिनों प्रवक्ता नियुक्त किया था. वो अणुशक्ति नगर विधानसभा में लगातार सक्रिय नजर आ रहीं थी.


कब-कब विधायक चुने गए नवाब मलिक?


नवाब मलिक पांच बार के विधायक हैं. वो 1996, 1999 और 2004 में नेहरू नगर विधानसभा से विधायक चुने गए. इसके बाद 2009 में अणुशक्ति नगर से विधायक चुने गए. हालांकि उन्हें 2014 में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. फिर 2019 में इसी सीट से विधायक चुने गए.


दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने के आरोप


नवाब मलिक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में एनसीपी के कोटे से मंत्री बने थे. इसी दौरान एनसीबी के अधिकारी रहे समीर वानखेड़े से उनका काफी विवाद हुआ. बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया. उनपर देवेंद्र फडणवीस ने दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने के आरोप लगाए. बाद में उन्हें जमानत मिल गई.


MVA में सीटों के विवाद को सुलझा पाएंगे बालासाहेब थोराट? शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात