Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति पर काम कर रही हैं. इस बीच नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी से ही चुनाव लड़ेंगे.
नवाब मलिक ने NCP अजित पवार गुट से नामांकन को आगे बढ़ाया है और अब घड़ी के चुनाव चिह्न पर ही मैदान में उतरेंगे. नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से एनसीपी ने टिकट दे दिया है.
नवाब मलिक NCP से चुनाव मैदान में उतरेंगे
इससे पहले नवाब मलिक को लेकर ये सस्पेंस बरकरार था कि वो अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी से चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. उन्हें पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं मिला था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि बाद में एनसीपी की ओर से उन्हें एबी फॉर्म मिला और उन्होंने अजित पवार गुट के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के बाद नवाब मलिक ने क्या कहा?
नवाब मलिक ने एनसीपी अजित पवार गुट के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से मंगलवार (29 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में कहा था, ''मैंने एनसीपी उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. मुझे पार्टी का एबी फॉर्म नहीं मिला है, अगर मिलेगा तो समय के भीतर, मैं एनसीपी उम्मीदवार के रूप में अन्यथा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा.''
नवाब मलिक का किससे होगा अहम मुकाबला?
बता दें कि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है. बावजूद इसके अजित पवार की पार्टी ने उन्हें मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनावी जंग में उतारा है. नवाब मलिक फिलहाल पीएमएलए के मामले में मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर बाहर हैं.
मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी चुनाव मैदान में हैं. ये सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ मानी जाती है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी इस सीट से तीन बार से चुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
अजित पवार बनाम युगेंद्र पवार पर सुप्रिया सुले बोलीं, 'यह चाचा-भतीजे के बीच फाइट नहीं बल्कि...'