एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती
Nawab Malik Health News: महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट के नेता नवाब मलिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें कुर्ला के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
![एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती Nawab Malik health deteriorated admitted to hospital after facing difficulty in breathing in Mumbai Maharashtra एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/ad3935e4072c3abc19582b91c63353321711784453144304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawab Malik News: महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. नवाब मलिक ने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जानकारी के मुताबिक कुर्ला के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में वो भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार (30 मार्च) को सुबह करीब 11 बजे एनसीपी नेता नवाब मलिक की हालत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने उनकी तबीयत खराब होने को लेकर जानकारी दी.
नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी
कुर्ला स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम नवाब मलिक की हालत की निगरानी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवाब मलिक की बेटी ने सना मलिक ने उनकी तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती किए जाने को लेकर पुष्टि की है.
Mumbai | Former Maharashtra Minister Nawab Malik admitted to a hospital in Kurla after he complained of difficulty in breathing, confirms his daughter.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
(file pic) pic.twitter.com/dzojhPLtJ7
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर हैं नवाब मलिक
महाराष्ट्र की सियासत में बड़े कद के नेता नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं. एनसीपी शरद पवार गुट के नेता नवाब मलिक को साल 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम और उसके गुर्गों से पैसों का लेन देन को लेकर आरोप लगाया गया था. ईडी की टीम डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ पैसों और उसकी बहन के साथ जमीन लेनदेन के मामले में जांच कर रही थी. नवाब मलिक कई दिनों तक जेल में रहे और कुछ दिन पहले ही उन्हें मेडिकल आधार पर राहत देते हुए जमानत मिली थी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)