Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे NCP नेता Nawab Malik को आज ED ने गिरफ्तार कर लिया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले नवाब मलिक के पास कितनी दौलत है.
Nawab Malik's Property and Total Wealth: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे एनसीपी नेता नवाब मलिक को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. नवाब मिलक पर आरोप है कि उन्होंने 90 के दशक में 1993 में हुए बम धमाकों के एक आरोपी से एक फ्लैट कौड़ियों के भाव में खरीदा था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले नवाब मलिक के पास कितनी दौलत है.
नवाब मलिक फिलहाल महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट से विधायक हैं. उन्होंने साल 2019 में हुए चुनावों में ये सीट अपने नाम की थी और पांचवी बार विधायक चुने गए थे. साल 2019 में हुए चुनावों में चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति के बारे में ब्योर दिया है.
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
चुनाव आयोग को सौंपे अपने हलफनामे के मुताबिक नवाब मलिक के पास 37,07,396 रुपए की चल संपत्ति है. जिसमें कई पॉलिसी और बैंक एकाउंट्स में मौजूद कैश शामिल है. इसके अलावा उनके हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुछ पुश्तैनी जमीन और मुंबई में एक फ्लैट के साथ करीब 1,14,00,716 रुपए की अचल संपत्ति है. इसी के साथ उनके पास एक स्कॉडा गाड़ी भी है. जिसकी कीमत उस दौरान करीब 7 लाख रुपए थी.
वहीं उनकी पत्नी के पास 1,53,61,035 रुपए की चल संपत्ति है. जिसमें कई पॉलिसी, कैश और सोने के जेवर शामिल हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी महजबीं के पास 2,70,00,625 रुपए की कुल अचल संपत्ति है. जिसमें यूपी के बलरामपुर में खेती की जमीं के साथ मुंबई में 2 फ्लैट शामिल हैं. इसी के साथ उनके पास एक अर्टिगा गाड़ी भी है. जिसकी कीमत उस समय करीब 4 लाख रुपए थी.
पांच बार बन चुके हैं विधायक
आज भले ही नवाब मलिक महाराष्ट्र की एनसीपी में एक अहम पद रखते हों लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से शुरू किया था. 1995 में समाजवादी पार्टी के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और 1996 में मुंबई की नेहरू नगर सीट से उप-चुनाव जीता. इसके बाद साल नेहरू नगर सीट से 1999 में दोबारा जीत हालिस की. साल 2004 तक वो सपा में रहे इसके बाद उन्होंने सपा का साथ छोड़ एनसीपी का दामन थाम लिया. एनसीपी की टिकट से 2004 के उन्होंने नेहरू नगर सीट से जीत की हालिस की.
इसके बाद साल 2009 में नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ा और चौथी बार जीते. इसके बाद साल 2014 में उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा. साल 2014 में शिवसेना ने अणुशक्ति नगर सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर सीट से जीत हासिल की और पांचवी बार विधायक बने.
यह भी पढ़ें
Nawab Malik Family: बेहद खूबसूरत हैं नवाब मलिक की बेटियां, ड्रग्स केस में दामाद समीर खान गए थे जेल
Nawab Malik Arrested: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं झुकेगा नहीं...'