Mumbai News: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान का रविवार (3 नवंबर) को निधन हो गया. समीर बीते डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. सितंबर में समीर खान का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसके बाद से ही समीर का इलाज अस्पताल में चल रहा था.
नवाब मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा मकाम दे. हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें."
सितंबर में हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि सितंबर में समीर खान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी निलोफर भी साथ थीं. इस हादसे के बाद समीर खान अस्पताल में भर्ती थे. वहीं रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
ड्राइवर की गलती का हुए थे शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 सितंबर को समीर अपनी पत्नी और नवाब मलिक की बेटी निलोफर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गए थे. इके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर उन्होंने अपने ड्राइवर से कार लाने के लिए कहा. इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सलेरेटर दबा दिया और समीर हादसे का शिकार हो गए.
कई जगह आईं थी चोटें
इस एक्सीडेंट में समीर को कई जगह चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन रविवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. समीर खान के निधन के बाद नवाब मलिक के घर में शोक व्याप्त है.
ये भी पढ़ें
'उन्हें ये बयान देने का हक नहीं', राज ठाकरे के बयान पर रामदास अठावले का पलटवार