महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (29 अक्टूबर) आखिरी दिन रहा. अब बुधवार (30 अक्टूबर) को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. अभी तक जो तस्वीर सामने आई है उसमें सत्ता पर काबिज महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट दिख रही है. आखिरी तस्वीर 4 नवंबर तक साफ हो जाएगी.
वो सीटें जहां गठबंधन दलों ने दिए उम्मीदवार
- मिरज विधानसभा सीट- यहां से उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने तानाजी सातपुते को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मोहन वनखंडे को मैदान में उतारा है.
- सांगोला विधानसभा सीट- यहां से शिवसेना (यूबीटी) ने दीपक आबा सालुंखे पर भरोसा जताया है. वहीं शेतकरी कामगार पक्ष ने बाबासाहेब देशमुख को टिकट दिाय है.
- दक्षिण सोलापुर विधानसभा सीट- कांग्रेस ने दिलीप माने पर दांव लगाया है तो वहीं उद्धव ठाकरे ने अमर पाटील को टिकट दिया है.
- पंढरपूर से भागीरथ भालके कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे हैं तो वहीं शरद पवार ने अनिल सावंत को उम्मीदवार घोषित किया है.
- परांडा विधासभा सीट- उद्धव गुट ने रणजीत पाटील पर भरोसा जताया है तो वहीं शरद पवार गुट ने राहुल मोटे को टिकट दिया है.
- दिग्रस सीट- पवन जैस्वाल शिवसेना (यूबीटी) तो माणिकराव ठाकरे कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
- अणुशक्तीनगर विधानसभा सीट- अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है. यहां से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अविनाश राणे को टिकट दिया है.
- वरुड मोर्शी सीट- देवेंद्र भुयार एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे तो विरुद्ध उमेश यावलकर बीजेपी के उम्मीदवार है.
- मानखुर्द शिवाजी नगर सीट- अजित पवार ने नवाब मलिक तो शिवसेना शिंदे से सुरेश पाटील को टिकट दिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की भी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवबंर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.