Naxals Encounter: C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 से 8 घंटे तक चली फायरिंग, चुनाव में खलल की थी तैयारी
Maharashtra Naxals: अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कुछ सशस्त्र नक्सली कैडर लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भूमकन गांव के पास डेरा डाले हुए थे.
Maharashtra Naxals News: लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए नक्सली तैयार में जुटे है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में C 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में खलल डालने के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर कैंप लगाया था.
इस कैम्प में साजिश के तहत गड़बड़ी और नक्सल हमले की तैयारी की जा रही थी जिसकी जानकारी गढ़चिरौली जिला पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से मिली थी. गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि चटगांव दलम और आंधी दलम के कुछ सशस्त्र कैडर भुमकन गांव के पास महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी गतिविधियां संदिग्ध है.
Maharashtra | During an anti-naxal operation, under the leadership of Addl SP, naxals fired indiscriminately which was retaliated strongly by the operations team. Firing continued intermittently throughout the night. Sensing mounting pressure and taking cover of darkness, naxals… pic.twitter.com/RhPPmIQSgJ
— ANI (@ANI) March 28, 2024
कमांडो टीम ने दिया जोरदार जवाब
सूचना के आधार पर तुरंत एडिशनल एसपी एडमिन कुमार चिंता, 8 सी 60 पार्टियों और सीआरपीएफ की 1 क्यूएटी के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया.
गढ़चिरौली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ जब इलाके की तलाशी ली जा रही थी तब नक्सलियों द्वारा उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसका पुलिस टीम ने जोरदार जवाब दिया. रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही फिर सुबह वापस नक्सलियों ने जोरदार फायरिंग शुरू की जिसका कमांडो टीम ने जोरदार जवाब दिया.
गढ़चिरौली पुलिस लगातार दे रहे है जवाब
बढ़ते दबाव को भांपते हुए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए नक्सली गोलीबारी स्थल से भाग गए. आज सुबह सुबह तलाशी में बड़ी मात्रा में नक्सली सामान, साहित्य, तार, जिलेटिन की छड़ें, बैटरी, सोलर पैनल आदि जब्त किए गए.
लोकसभा चुनाव में हिंसा और चुनाव तैयारियों को प्रभावित करने के मकसद से नक्सली कई साजिश रच रहे है, जिसका जवाब गढ़चिरौली पुलिस के जवान लगातार दे रहे है. एक अधिकारी ने कहा, उल्लेखित क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है और हम आगे के घटनाक्रम के बारे में अपडेट करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Polls 2024: महायुति गठबंधन में फाइनल हुआ फॉर्मूला, जानें- BJP कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव?